हिसार : ताल पर थिरके तो बिखेरे गायन के सुरों में सुर, प्रतिभाओं ने दिखाए रंग
हिसार, 27 सितंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय की ओर से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दूसरे दिन गायन और नृत्य की प्रतिभा प्रदर्शन से छात्रों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने की।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने शुक्रवार को कहा कि प्रतिभाओं को आगे लाने में ऐसे कार्यक्रम बेहद कारगर सिद्ध होते हैं, क्योंकि ये प्रारम्भिक मंच होता है और इस पर नए विद्यार्थी प्रदर्शन के दौरान बहुत कुछ दूसरों से भी सीखते हैं। साथ ही विद्यार्थी बड़े मंच पर प्रस्तुतियां देने में पारंगत होते हैं। कुलसचिव ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।
डीन प्रो. योगेश चाबा और डायरेक्टर प्रो. हिमानी शर्मा की अगुवाई में छात्रों ने बेहद शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर डॉ. तरुणा, डॉ. पल्लवी, डॉ. गीतू धवन ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उनको कलात्मक प्रदर्शन के लिए तैयार किया। गायन प्रतियोगिता में आयुष जैन, आकाश, मुस्कान अग्रवाल, नितिका, रजत, रेणुका, साहिल, तिक्षित संदीप, योगिता सैनी, साची, नितिन, निशा, अनुराग ने गीत, गजल, भजन की उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं। संगीत में हांसी से विनोद गोल्डी, प्रो. अरादिता रे, डॉ निधि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
डांस की प्रस्तुतियां देते हुए अदिति, अंजली, अलिशा, अंजली पूनिया, अंकुश, चांदनी, दीपांशु, दीपिका, इशिता सिंह, जान्हवी, ज्योति, काजल, कनिका, कीर्ति, नंदिनी, परी, प्रतिभा, कनिका, प्राची, प्रीति, प्रेरणा असीजा, रिषि, रिया, रितु, शगुन, सुहानी पाहवा, संस्कार, वैष्णवी, सलोनी ने पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी डांस करके सबके पैरों में थिरकन पैदा की।
डांस प्रतियोगिता में एचएयू से डॉ. संध्या शर्मा, प्रो. स्वेता, डॉ. सपना ग्रेवाल निर्णायक की भूमिका में रहे। टाइम कीपर और टेक्निकल कार्य अंकित ने संभाला। मंच संचालन एकता, प्रणिका, वैष्णवी और शुभिका ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर