सोनीपत: खेतों से मिट्टी चोरी रोका तो झगड़ा किया, केस दर्ज

 


सोनीपत, 31 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत जिले के गोहाना में गांव खदराई से खेतों से मिट्टी

चोरी करने वालों को रोका झगड़ा शुरु कर दिया। जेसीबी मशीन और डंपर के साथ आते हैं और

मिट्टी उठाकर ले जाते है। पुलिस ने खेत मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर

दी है।

गोहाना के खदराई गांव के खेत मालिक राजीव ने बताया कि उसके

चार एकड़ जमीन है। जहां उसके साथ पड़ोसी नाहर और अशोक के खेत भी हैं। रात के समय सुनील,

श्यामसुंदर निवासी महमूदपुर रोड गोहाना उसके खेतों से मिट्टी चोरी करते हैं। दोनों

को मना करने के बाद भी उसके खेत से मिट्टी चोरी कर रहे है। आरोपी सोमवार की सुबह भी एक जेसीबी मशीन और ट्रक के साथ उसके

खेतों में मिट्टी उठाने के लिए हुए थे। उसके लड़के ने रोका तो उसके साथ हाथापाई कर

दी। सिटी थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि राजीव की शिकायत पर सुनील और श्यामसुंदर

पर मिट्टी की चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA