सोनीपत: ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम से की थी मांग और अब सड़क निर्माण शुरू
-चार मार्गों का निर्माण कार्य पौने 4 करोड रुपए की लागत किया जा रहा है
सोनीपत, 5 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा के चार मार्गों का निर्माण कार्य पौने 4 करोड रुपए की लागत से किया गया है। पहले चरण में गोपालपुर गांव का रोड बना दिया गया है। अब रोहना से मटिंडू मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। इसके अलावा हलालपुर मार्ग व बरोना मार्ग का भी निर्माण कार्य होना है।
हरियाणा लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने गांव सरपंचों द्वारा बार-बार इन मार्गों को बनाने के लिए मांग रखी गई थी। जिन्होंने तत्काल प्रभाव से इन मार्गों को बनाने के निर्देश जारी किए थे। इसी चरण में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अनिल चहल ने बताया कि इन सभी चारों मार्गों के एस्टीमेट मुख्यालय भिजवाए गए थे। मंजूरी मिलने के बाद इन्हें बनाने का कार्य शुरू किया गया है । खरखौदा से गोपालपुर मार्ग को बना दिया गया है। जबकि अन्य मार्गों का निर्माण कार्य बारी-बारी से शुरू किया जा रहा है । ताकि जल्द से जल्द इन मार्गों को बनाया जा सके और लोगों की समस्या को दूर किया जा सके । इसके अलावा भी जो मार्ग टूटे हुए हैं उनकी भी रिपेयर का कार्य किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव