जींद: बैंक मित्र की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक लूट की कोशिश

 


जींद, 9 अप्रैल (हि.स.)। गांव पिंडारा में मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया जब बैंक मित्र की आंखों में मिर्ची पाउडर फैंक कर डेढ़ लाख रुपये की राशि लूटने का प्रयास किया गया। बैंक मित्र लुटेरे से उलझा तो उस पर चाकू से भी वार किया। जिस पर लुटेरा चाकू को वहीं छोड़ कर फरार हो गया। मंगलवार को सिविल लाइन थाना पुलिस बैंक मित्र की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी रही।

गांव पिंडारा निवासी सुनील गांव में बैंक मित्र का कार्य करता है। मंगलवार को सुनील के पास लगभग डेढ़ लाख रुपये की नगदी थी। वह अपने कार्यालय में बैठा कामकाज को निपटा रहा था। उसी दौरान एक युवक उसके पास पहुंचा और आंखों में मिर्ची पाउडर मार राशि लूटने की कोशिश की। जिस पर सुनील लुटेरे से उलझ गया और शोर मचाया। जिस पर लुटेरे युवक ने अपने पास चाकू से सुनील के सिर में वार किया। जिसमें सुनील मामूली तौर पर घायल हो गया। लोगों की भीड़ होती देख लुटेरा युवक चाकू को वहीं छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास इलाके लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव