हिसार: भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर लागू की : रणबीर गंगवा
हिसार, 31 अगस्त (हि.स.)। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा एवं राजस्थान सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र राठौड़ ने कबीर छात्रावास में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए सहयोग व समर्थन मांगा।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शनिवार को आयोजित त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने गत दस वर्षों में बिना किसी भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू किया है। सरकार ने हर फसल को एमएसपी पर खरीदने, गरीब परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर देने, देश में सर्वाधिक सम्मान भत्ता पेंशन देने, आयुष्मान तथा चिरायु योजना से निशुल्क उपचार की सुविधा देने और गांव में शहरी क्षेत्र की तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में विपक्षी दल भ्रम जाल फैलाएंगे और आपसे वोट मांगेंगे, लेकिन आप वोट देते समय अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनें। पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल का विश्लेषण करके ही वोट दें।
इस अवसर पर महामंत्री वासुदेव चावला, मंडल अध्यक्ष भूप सिंह, अनवेष यादव, बलजीत फोगाट, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, जगत सिंह, कृष्ण सरसना, राजेश राजलीवाल, रीटा शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर