सोनीपत: नेशनल पेंचक सिलात चैम्पियनशिप में 8 पदक विजेताओं का स्वागत
सोनीपत, 29 नवंबर (हि.स.)। नेशनल पेंचक सिलात चैम्पियनशिप जो कि पाटलीपुत्र, पटना, बिहार में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 2 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाडियों ने जीते हैं। बुधवार को स्कूल परिसर में पहुंचने पर विजेताओं का शानदार स्वागत किया ।
पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों में धीरज 34 किग्रा, अतीक 64, लक्ष्य दहिया 63, निखिल डबास 75, कुनाल राठी 51 ने स्वर्ण पदक, आदित्य 66, गौतम प्लस 100 ने रजत पदक व अंश 54 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। लक्ष्य दहिया इससे पहले 3 बार, धीरज, निखिल डबास व कुनाल राठी 1 बार नेशनल चैम्पियनशिप में पदक जीत चुके हैं। राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने पर विद्यालय के खिलाड़ियों को 5 लाख 64 हजार रुपये की स्कॉलरशिप भी मिल चुकी है। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने स्वागत किया और बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव