सोनीपत: नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के 8 पदक विजेताओं का स्वागत
सोनीपत, 9 फरवरी (हि.स.)। सेकेंड आइजीएफ नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 4 रजत व 3 कांस्य जीते हैं। शुक्रवार को खरखौदा में प्रताप स्कूल परिसर में पहुंचने पर पदक विजेता खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया।
पदक विजेताओं में शौर्य ने स्वर्ण, बलराम, दिव्यम, कृष दहिया व तनिष्क ने रजत पदक तथा विराट, उदित व पार्थ ने कांस्य पदक प्राप्त किया। शूटिंग कोच संदीप ने कहा कि भविष्य में यह खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर भी पदक प्राप्त कर भारत का नाम रोशन करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 10 स्टेशन व 2 कम्प्यूटराइज स्टेशन की 10 मीटर की शूटिंग रेंज है जिसमें शूटिंग के खिलाड़ी सुबह शाम एनआइएस क्वालीफाइड कोच की देखरेख में अभ्यास करते हैं। खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व शूटिंग कोच संदीप ने स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव