हिसार : भारतीय जीवन परंपरा में हवन का विशेष महत्व : प्रो. विनोद वर्मा
लुवास में हवन पूजन से नववर्ष का स्वागत
हिसार, 01 जनवरी (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
(लुवास) में नववर्ष 2026 की शुरुआत हवन पूजन के साथ आध्यात्मिक वातावरण में की गई।
विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षक कर्मचारी संगठन की ओर से लुवास परिसर में आयोजित इस हवन
पूजन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार वर्मा मुख्य अतिथि
रहे। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने कुलपति का स्वागत कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी
गईं।
हवन पूजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न अधिकारी, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक,
टीचिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभी ने हवन में आहुति देकर मंगलकामना के साथ नववर्ष का स्वागत किया और विश्वविद्यालय
की प्रगति व उन्नति की कामना की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं
देते हुए कहा कि भारतीय जीवन परंपरा में हवन का विशेष महत्व है और नववर्ष की शुरुआत
इस प्रकार करना अत्यंत शुभ एवं सकारात्मक पहल है। उन्होंने कहा कि आगे भी हमारा यही
संकल्प रहेगा कि विश्वविद्यालय को नई बुलंदियों पर ले कर जाए। कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय
द्वारा बीते वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि लुवास के विद्यार्थियों
और शिक्षकों ने देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित सम्मेलनों व प्रतियोगिताओं में भाग
लेकर अनेकों पुरस्कार प्राप्त किए और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके उपरांत नववर्ष के अवसर पर लुवास प्राध्यापक संगठन द्वारा कुलपति कार्यालय
में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राध्यापक संगठन की ओर से उपस्थित
अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, वैज्ञानिकों एवं प्राध्यापकों को नववर्ष की शुभकामनाएं
दी गईं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर