हिसार: शहीदी दिवस पर महान नगर कीर्तन व गुरमत समागम का किया स्वागत
हिसार, 17 दिसंबर (हि.स.)। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब गोबिंद नगर डाबड़ा चौक में रविवार को तीन दिवसीय महान नगर कीर्तन व गुरमत समागम की शुरुआत की गई। नगर कीर्तन के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्थानीय पटेल नगर आठ मरला कालोनी में स्थित गुरुद्वारा में प्रबन्धक कमेटी बाबा जमनी दास पंचायती गुरुद्वारा सेवा समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं की अच्छी भागीदारी रही, जिसके चलते नगर कीर्तन लगभग एक किलोमीटर लम्बा हो गया। प्रबन्धक कमेटी बाबा जमनी दास पंचायती गुरुद्वारा सेवा समिति द्वारा नगर कीर्तन में चल रहे गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी हरियाणा के मैंबर जत्थेदार स. सुखसागर सिंह व रागियों को गुरुघर का सिरोपा व स्मृति चिंह भेंट किया। इस के अलावा समिति ने नगर कीर्तन के साथ चल रहे श्रद्धालुओं के लिए व उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए जल-पान की व्यवस्था की।
इस अवसर पर प्रधान सूबेदार हरमिंद्र सिंह, महासचिव भूपेन्द्र पाहवा के अतिरिक्त, सरदार मखन सिंह, स्वर्ण सिंह, अजय पाहवा कोषाध्यक्ष, सरदार गुरमीत सिंह नीटू, चंद्रभान गांधी (प्रधान चारों धाम पार्क) खुशपाल सचदेवा एडवोकेट, डॉ. दवेंद्र मान, कुलदीप सिंह गावड़ी, रणजीत सिंह जुनेजा, नरेंद्र पाहवा, ओपी मलिक आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव