यमुनानगर: हम किसानों को एमएसपी का गारंटी कानून देंगे: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
यमुनानगर, 1 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा दिवस के मौके पर रादौर में बुधवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उनके साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व स्पीकर महेंद्र सिंह चट्टा व अन्य विधायक भी पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 2014 से भाजपा की सरकार से पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति आय में, प्रति व्यक्ति निवेश में, रोजगार देने में, कानून व्यवस्था में नंबर वन था, लेकिन आज हरियाणा देश में 17वें नंबर पर आ गया है। उन्होंने कहा कि हमारे समय में किसान, मजदूर हर वर्ग खुश था। लेकिन आज अस्पताल में जाओ तो डॉक्टर नहीं, स्कूल में जाओ तो मास्टर नहीं और दफ्तर में जाओ तो कर्मचारी नहीं, ऐसी स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा और जजपा सरकार ने बातें बड़ी-बड़ी कीं और हरियाणा के हर व्यक्ति को ठगा।
डबल इंजन की सरकार ने कहा था कि एमएसपी की गारंटी देंगे, 5100 रूपये पेंशन देंगे। पुरानी पेंशन नीति लागू करेंगे। पंजाब की तर्ज पर वेतनमान देंगे, लेकिन कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा हमारी सरकार आने पर एमएसपी देने के लिए गारंटी का कानून देंगे। 6000 रूपये बुढ़ापा पेंशन, 500 रूपये का गैस सिलेंडर देंगे।
उन्होंने कहा कि आज निगम में परिवार पहचान पत्र हो या संपत्ति कर के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है, हम सरकार से मांग करते हैं कि गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाए। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा दिवस पर जन आक्रोश रैली का आगाज रादौर से किया है और हम पूरे 90 हल्को में जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव