हमें भगवान कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए:कंवर पाल
-- कृषि मंत्री कंवर पाल ने जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में पूजा अर्चना की
यमुनानगर, 27 अगस्त (हि.स.)।जिले भर में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने यमुनानगर स्थित इस्कॉन मंदिर और जगाधरी जय सिटी स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका। इस दौरान कृषि मंत्री कंवर पाल ने भगवान कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल का पंचामृत से जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। सोमवार की रात्रि को इस मौके पर कृषि मंत्री कंवरपाल ने देश,प्रदेश और जिले वासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।
मंत्री कंवरपाल ने अपने संदेश में कहा कि हमें भगवान कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज में प्रेम, सद्भाव और एकता की भावना को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर हर कोई अपने जीवन में अच्छाई और सद्गुणों को अपनाने का संकल्प लें।इस मौके पर इस्कॉन मंदिर और शिव मंदिर के पुजारियों ने मंत्री कंवरपाल का स्वागत किया और उन्हें श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना में शामिल किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग / संजीव शर्मा