सोनीपत: युवाओं को नियुक्तियां मिलने पर खशुी की लहर है: प्रदीप सांगवान

 


-प्रदीप सांगवान ने

नायब सैनी के मुख्यमंत्री व अरविन्द शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनने पर दी बधाई

सोनीपत, 18 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा नेता एवं बरोदा हलके से प्रत्याशी रहे प्रदीप सांगवान ने

कहा कि नायब सैनी ने अपने पूर्व के 56 दिनों के कार्यकाल में 126 परियोजनाओं को अमल

लाने का अभूतपूर्व कार्य किया था। अभी हाल सीएम बनते ही नियुक्तियां देने से प्रदेश

के युवाओं में खुशी की लहर है। भाजपा की सरकार में बिना खर्ची पर्ची के नौकरी मिलने

से शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है।

वे गोहाना में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे

थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूसरी बार नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर तथा

गोहाना से विधायक डा. अरविंद शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने सीएम मिलकर

बधाई दी है। शानदार प्रदर्शन के लिए आभार जताया है।

सांगवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदेश में विकास

के नए आयाम स्थापित करेंगे। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चलने वाली

सरकार है। डा. अरविन्द शर्मा मंत्री बनने से गोहाना तहसील में नई परियोजनाएं लागू होने

में मदद मिलेगी, विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। बरोदा हलके में चल रहे धन्यवादी

दौरों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं 20 अक्टूबर को गांव एस पी माजरा, रभड़ा, बलि, कटवाल

और आंवली में जाकर ग्रामीणों का धन्यवाद करूंगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना