सोनीपत: मंदिरों में स्वच्छता अभियान के साथ वॉल पेंटिंग का कार्य आरंभ
-22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे रामलला की मूति की प्राण प्रतिष्ठा: रमेश कौशिक
-वॉल पेंटिंग से जन-जन को मिलेगी योजनाओं की जानकारी: विधायक मोहनलाल बड़ौली
-स्वच्छता को बनायें जीवन का अभिन्न अंग, मंदिरों से की जा रही शुरुआत: जसबीर दोदवा
सोनीपत, 18 जनवरी (हि.स.)। सांसद रमेश कौशिक और भाजपा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने गुरुवार को मंदिरों में स्वच्छता अभियान के साथ वॉल पेंटिंग अभियान काे शुभारंभ करवाया। उन्होंने जीवीएम गर्ल्स काॅलेज के पास श्री रूद्राक्ष शिवालय मंदिर में पूजन कर किया साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
शिवालय में सांसद रमेश कौशिक व जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ पूजा-अर्चना करते हुए लोगों को अयोध्या में राममंदिर व श्रीराम के दर्शनों का निमंत्रण दिया। मंदिर परिसर में झाडू लगाई। सांसद कौशिक ने कहा कि जिलाध्यक्ष दोदवा के नेतृत्व में जिला में मंदिरों में स्वच्छता अभियान और वॉल पेंटिंग अभियान की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। यह ऐतिहासिक लम्हा होगा। वॉल पेंटिंग अभियान के शुभारंभ अवसर पर राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की अग्रिम बधाई दी। हर कोई अपने स्तर पर भी वॉल पेंटिंग करवायें।
भाजपा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने स्वच्छता अभियान और वॉल पेंटिंग अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इन अभियानों को जन-जन का अभियान बनाना है। मंदिरों में सफाई का अवसर भाग्य से मिलता है, जिसे चूकना नहीं चाहिए। स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनायें। पूर्व वाइस चेयरमैन ललित बतरा, भाजपा के जिला महामंत्री योगेशपाल अरोड़ा, निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, बबीता कौशिक, त्रिभुवन कौशिक आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव