हिसार: नागरिक अस्पताल में बन रही कमरे की दीवार गिराई, पीएमओ से की बहस
कैंटीन संचालक पर दीवार गिराने का आरोप, कमरा बनने से होगा काम प्रभावित
हिसार, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले के नागरिक अस्पताल में मुख्य गेट के पास कैंटीन के नजदीक सिविल अस्पताल की ओर से बनाए जा रहे कमरे की दीवार गिरा देने का मामला सामने आया है। दीवार गिराने का आरोप साथ लगते कैंटीन संचालक पर लगा है वहीं संचालक ने पीएमओ डॉ. रतना भारती से काफी देर तक बहस भी की।
कैंटीन संचालक अनिल शर्मा के भाई चन्नी ने बताया कि कैंटीन के बराबर में बन रहे कमरे की शनिवार सुबह अचानक निर्माणाधीन दीवार गिर गई थी, जिससे वह और उसका कर्मचारी घायल हो गया। चन्नी के सिर और कमर पर चोट लगी है। इस मामले में पीएमओ रतन भारती ने कहा कि जन औषधि केंद्र के लिए दीवार का निर्माण किया गया है लेकिन इस दीवार से कैंटीन संचालक को आपत्ति हुई है।
कैंटीन संचालक ने बताया कि कमरा बनने से उसकी कैंटीन की दुकानदारी पर प्रभाव पड़ेगा। कैंटीन का करीब 60 हजार रुपए से ज्यादा किराया है, ऐसे में अगर कमरा बन जाता है तो काम पूरी तरह से ठप हो जाएगा। कैंटीन संचालक ने कहा कि वहां किसी भी तरह से यह कमरा नहीं बनाना चाहिए। इसी के चलते कैंटीन संचालक और उनके कर्मचारियों ने जन औषधि केंद्र के लिए बना रही दीवार को तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कैंटीन संचालक द्वारा दीवार तोड़ने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव