गुरुग्राम में 1507 बूथों पर मतदान के लिए शुक्रवार काे रवाना हाेंगी पोलिंग पार्टियां

 

-विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी

-4 अक्टूबर को खुले रहेंगे जिला के सभी स्कूल व सरकारी संस्थान

गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए शनिवार को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को जिले के 1507 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां सामग्री के साथ रवाना होंगी। शहर के सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार 4 अक्टूबर को सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व चुनावी सामग्री वितरण किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरुवार को चुनावी प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विषय जैसे पोलिंग पार्टियों का अंतिम प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीनों का वितरण व मतदान केंद्र तक उनके लिए यातायात व्यवस्था, पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की रिपोर्ट तैयार करने, सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर पुलिस ऑफिसर, एक्स्ट्रा पोलिंग पार्टियां, यूथ बूथ, पिंक बूथ व पीडब्ल्यूडी बूथ की स्थापना, मॉक पोल व क्यूआरटी टीम को लेकर जिला की चारों विधानसभा के आरओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 4 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियों के जिन सदस्यों द्वारा पोस्टल बैलेट से वोट किया जाना है। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा कराएं। उन्होंने पोस्टल बैलेट पेपर के नोडल अधिकारी एवं एएलसी कुशल कटारिया से पोस्टल बैलेट के लिए निर्धारित विभिन्न एनेक्सचर के तहत रिपार्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरटीए विभाग से समन्यव बना कर 4 अक्टूबर को पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र प्रस्थान के लिए उचित मात्रा में बसों की व्यवस्था की जाए। साथ ही किसी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले इसके लिए सभी बसों पर संबंधित विधानसभा का नाम व मतदान केंद्र का नाम जरूर चस्पा किया जाए। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि 4 अक्टूबर यानी शुक्रवार को जिला में सभी स्कूल व सरकारी संस्थान खुले रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने सभी रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार वोटर टर्न आउट का नया प्रारूप आया है। ऐसे में आप सभी अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोलिंग पार्टियों को इसकी उचित ट्रेनिंग अवश्य दें। पोलिंग पार्टियों के सदस्य अपने निजी वाहनों से राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि जिला की चारों विधानसभा के लिए सभी पोलिंग पार्टियां सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय से ही रवाना होंगी। यह पार्टियां 5 अक्टूबर को चुनाव समाप्त होने पर मतदान सामग्री लेकर दोबारा महाविद्यालय में वापस आएंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा