जींद: लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिकता को बढ़ावा न मिले: मोहम्मद इमरान रजा
जींद, 18 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा कर दी है, जिसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की पूर्ण ईमानदारी से अनुपालना करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता पर विस्तार से जानकारी देते हुए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि कोई भी राजनीतिक दल चुनाव आचार संहिता की अवहेलना न करें। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की कि वे अफवाहों से दूर रहें और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखें। यह ध्यान रहे कि किसी भी प्रकार से सांप्रदायिकता को बढ़ावा न मिले। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने में सहयोग प्रदान करें।
हरियाणा में लोकसभा चुनाव की नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को होगी जारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव की नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को होगी। जिसके साथ ही नामांकन जमा करने की शुरुआत होगी। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 6 मई है तथा सात मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि नौ मई रहेगी। मतदान का दिन 25 मई रहेगा और 4 जून को मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यों लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से हर प्रकार की प्रचार सामग्री हटवाई जाए। बसों पर लगे विज्ञापन, सरकारी इमारतों से, होर्डिंग, बैनर, फलैक्स, वॉल पेंटिंग आदि विज्ञापनों को हटवाएं।
बिना अनुमति के लाउड स्पीकर का ना करें उपयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी राजनीतिक दल, उम्मीदवार या पार्टी समर्थक चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए बिना अनुमति के लाउड स्पीकर का प्रयोग नहीं कर सकता। अनुमति के साथ ही सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया गया है। इसलिए अगर किसी मतदाता को चुनाव से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी है या देनी है तो वह हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव