हरियाणा: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु, केंद्रों पर लगी लंबी लाईनें
पूरे प्रदेश में तैनात की गई है सुरक्षा बलों की 225 कंपनियां
सुबह कई स्थानों पर हुई हल्की बारिश, कैथल के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में आई खराबी
रोहतक, 5 अक्टूबर (हि.स.)। शनिवार सुबह प्रदेश में मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई, कई स्थानों पर तो मतदान करने वालों की भीड़ देखी गई, जबकि कई स्थानों पर केंद्रों पर इक्का-दुक्का ही मतदाता नजर आएं। मतदान की शुरुआत होते ही लोगों में उत्साह भी देखा गया। इस बार मतदान को लेकर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किये गए है। पूरे प्रदेश में सुरक्षा बलों की 225 कंपनियों को तैनात किया गय है।
90 विधानसभा सीटों पर कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है। शनिवार सुबह कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दे रख है कि कई स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। बारिश के मौसम को देखते हुए मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त प्रबंध किये गए है।
बताया जा रहा है कि कैथल के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी आने की वजह से वहां पर मतदान अभी शुरु नहीं हो पाया है और इस बारे में अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
-----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल