हिसार : सलेमगढ़ में मतदान जागरूकता अभियान चलाया
हिसार, 11 मई (हि.स.)। नेहरू युवा केन्द्र एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मानवी कुश्ती एवं जूडो अकेडमी सलेमगढ़ एवं आजाद हिन्द युवा क्लब किरतान की ओर से गांव सलेमगढ़ में मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान शुभारंभ के मौके पर शनिवार को मुख्य अतिथि सरपंच रामपाल फौजी ने अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सरपंच ने कहा कि वोट किसी को भी दो, मतदान 100 प्रतिशत करना चाहिए। उन्होंने लोगों से कहा कि मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए एक अच्छे व्यक्ति का चुनाव करें। किसी के लोभ लालच में आकर वोट न डालें। हमेशा अपने वोट की कीमत समझें। आपका एक वोट किसी को भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, इसलिए अपना वोट ऐसे व्यक्ति को दें जो समाज व राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार हो। जनता ही सरकार है और जनता जिसको चाहती है उसी की ही सरकार बनती है। इसलिए यही संदेश है कि मेरे गांव में शत प्रतिशत मतदान हो। इस मौके पर आजाद हिन्द युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, गांव किरतान से प्रोमील आर्य, कोच गुरदीप पहलवान, महिला कोच मुकेश, संदीप, अनूप, रनवीर बैनीवाल, सिलोचना, मुकेश कुमारी, फतेह सिंह, कंचन, दिपिका व अन्य मौजूद थे।
हिन्दुुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव