लोकतंत्र का भविष्य तय करता मतदाता, मतदान अवश्य करें : प्रो. बीआर कम्बोज
एचएयू में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 20 मई (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि रहे व विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा एवं उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त तरूणा लांबा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही।
प्रो. कम्बोज ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है। हमें बढ़ चढक़र स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करना चाहिए। हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी हो जाती है। मतदाता ही लोकतंत्र का भविष्य तय करता है, मतदाता जागरूक होगा तभी वो अपने मत का सही उपयोग कर पाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक जब मतदान के लिए जाता है तो उसे एक जागरूक मतदाता की तरह अपना वोट देना चाहिए।
उन्होंने मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का भी आह्वान किया ताकि लोकसभा के 25 मई को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक नागरिक अपना मतदान कर सकें। मतदान नागरिकों को अपनी प्राथमिकताएं व्यक्त करने में सक्षम बनाता है कि वे अपनी सरकार कैसे चलाना चाहते हैं। यह लोगों के लिए सरकारी निर्णयों और नीतियों को प्रभावित करने का एक सीधा तरीका है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि निर्वाचित प्रतिनिधि मतदाताओं की इच्छाओं को प्रतिबिंबित करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मतदान करने के प्रति शपथ भी दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव