सिरसा: विश्व प्राथमिक सहायता दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में किया जागरुक

 




प्रशिक्षणार्थियों को दिलवाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ

सिरसा,13 सितम्बर (हि.स)। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की शाखा सैंट जॉन एंबुलैंस (इंडिया) द्वारा विश्व प्राथमिक सहायता दिवस-14 सितंबर की पूर्व संध्या पर विश्व प्राथमिक सहायता दिवस की थीम फर्स्ट-एड एवं स्पोर्टस को मद्देनजर रखते हुए शहीद भगत सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों व उनके कोच को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों को शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने मत का प्रयोग करने के लिए शपथ भी दिलवाई गई।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि विश्व प्राथमिक सहायता दिवस के तहत विभिन्न महाविद्यालयों में प्राथमिक सहायता व सी.पी.आर. का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि आज नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जे.सी.डी. मैमारियल कॉलेज तथा जे.सी.डी. नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा में भी छात्र-छात्राओं को प्राथमिक सहायता व सी.पी.आर.का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में भी यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी ने रक्त स्त्राव को रोकने की विधियां, फ्रैक्चर, बेहोशी, सदमा, कृत्रिम सांस (सी.पी.आर.) इत्यादि विषयों पर डम्मी प्रैक्टिकल के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा कुशल प्राथमिक सहायक की समाज में भूमिका व प्राथमिक सहायता के महत्व के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर कोच शंकर सैनी, सुरिन्द्रजीत व जे.सी.डी.कॉलेज ऑफ एजुकेशन में महानिदेशक डा. जय प्रकाश, डा. कमलजीत कौर, डा. राजेंद्र कुमार, डा. राज पवन, डा. सत्यनारायण, डा. मदन लाल, जे.सी.डी. मैमोरियल कॉलेज से डा. शिखा गोयल, डा. सीमा रानी, डा. अमरीक गिल, पूजा, निधि सैनी तथा नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा से डा. पूनम मिगलानी प्रिंसीपल व अन्य स्टाफगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर