विवाह समारोह में आए युवक की नहर में डूबने से मौत

 


झज्जर, 22 अप्रैल (हि.स.)। गांव लडायन के पास नहर में डूबे 24 वर्षीय युवक का शव गोताखोरों ने देर रात नहर से बरामद हो गया। रेवाडी जिले का निवासी यह युवक एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए झज्जर के गांव लडायन आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक युवक की पहचान रेवाड़ी के लाधुवास निवासी विपिन के रूप में हुई हैं। पीड़ित परिजनों ने बताया कि विपिन अपनी बुआ के पोते की शादी में 16 अप्रैल को आया था और 18 अप्रैल की शादी थी। 20 अप्रैल को वह अपनी बहन के घर जा रहा था। वह नहर के पास गया तभी उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में डूब गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोर बुलाए। 21 अप्रैल की रात को शव बरामद हुआ। विपिन बावल में प्राइवेट नौकरी करता था। वह तीन भाइयों और दो बहनों का भाई था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुनील