हिसार : भाजपा युवा नेता विनय कुमार जिला आईटी सह प्रमुख नियुक्त
हिसार, 28 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा जिला आईटी प्रमुख रविन्द्र रॉकी ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए विनय कुमार को आईटी सह प्रमुख नियुक्त किया है। जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श उपरांत रविन्द्र रॉकी ने युवा नेता विनय कुमार की नियुक्ति की घोषणा की। उन्होंने कहा है कि वे पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
विनय कुमार ने अपनी नियुक्ति के लिए जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, जिला आईटी प्रमुख रविन्द्र रॉकी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरते हुए वे पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने नवनियुक्त आईटी सह प्रमुख का माला डालकर स्वागत किया और उन्हें नई नियुक्ति के लिए शुभकामना दी। जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि पार्टी में समय-समय पर संगठनात्मक नियुक्तियों की कड़ी में ये ताजा नियुक्ति की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव