फतेहाबाद: स्कूल हेड मास्टर की ट्रांसफर से खफा ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला
सरपंच पर रंजिशन मास्टर का ट्रांसफर करवाने का लगाया आरोप
फतेहाबाद, 22 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के रतिया उपमंडल के गांव कंवलगढ़ में शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने स्कूल के हेड मास्टर की ट्रांसफर होने के रोष स्वरूप स्कूल पर तालाबंदी कर दी। स्कूल के गेट के सामने धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों ने गांव के सरपंच पर रंजिशवश हेड मास्टर की ट्रांसफर करवाने का आरोप लगाया है। ग्रामीण सतपाल पंच, जगतार सिंह, सर्वेश सिंह, विक्की सिंह, गुरदीप बढ़ावा, मनजीत कौर, सोमा देवी तथा अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के स्कूल की चारदीवारी करने के लिए लाखों रुपए की ग्रांट आई हुई थी और स्कूल का हेड मास्टर सुभाष स्कूल की चारदीवारी भी सही ढंग से करवा रहा था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के सरपंच ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर स्कूल के हेड मास्टर पर दबाव बनाया कि मु य गेट के अलावा चार दिवारी में गली की तरफ भी एक छोटा गेट निकाल दिया जाए ताकि ग्रामीण आ जा सके लेकिन स्कूल की सुरक्षा को देखते हुए हेड मास्टर द्वारा जब साइड पर गेट नहीं निकाला गया तो सरपंच द्वारा हेड मास्टर की ट्रांसफर करवा दी गई जिससे ग्रामीणों में भारी रोष पैदा हो गया।
ग्रामीणों ने आज रोष स्वरूप स्कूल के गेट पर तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गए और पंचायत के खिलाफ भी रोष प्रदर्शन किया। इस बारे में जब सरपंच गुरप्रीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चार दिवारी के साइड पर गेट निकालने के लिए ग्रामीण उनसे भी मिले थे। उसके बाद ग्रामीणों ने इसके बारे में विधायक लक्ष्मण नापा को भी शिकायत की थी। हो सकता है ग्रामीणों की शिकायत के बाद हेड मास्टर का ट्रांसफर हो गया हो, लेकिन ग्रामीण चार दिवारी में एक साइड पर छोटा सा गेट निकालना चाहते थे जोकि हेड मास्टर ने इनकार कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर हेड मास्टर की बदली दोबारा स्कूल में नहीं की गई तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। तालाबंदी करने की सूचना मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण पहले हेड मास्टर का ट्रांसफर रद्द करवाने की मांग पर अड़ गए।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव