सोनीपत: गाैरड़ में बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीण

 


सोनीपत, 18 अक्टूबर (हि.स.)। खरखौदा

के गाैरड़ गांव में इन दिनों बंदरों का आतंक निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण महिलाओं,

बुजुर्गाें व बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। कई ग्रामीणों को बंदर काट चुके

हैं। घरों में बंदरों को आतंक इतना अधिक बढ़ रहा है कि छतों पर कपड़े सुखाना भी मुश्किल

हो रहा है। अखाड़े

में भर्तियों की तैयारी करने व व्यायाम करने आने वाले बच्चों पर भी बंदर कई बार हमला

कर चुके हैं। गांव पंचायत ने भी इस बारे में शिकायत दी है। लेकिन अभी तक समस्या का

समाधान नही हुआ है। ग्रामीणों ने अब एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर गोरड़ गांव में भारी

संख्या में आए हुए बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना

है कि बंदर पौधों को भी नुकशान पहुंचा रहे हैं। इस मौके पर अंजू, बलराज, आशीष, सुरेंद्र,

नरेश, मोहित, जगबीर व विजय उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना