प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम हर देशवासी को प्रेरणा देने वाला : डॉ. आशा खेदड़

जिला अध्यक्ष ने भैणी बादशाहपुर में कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम
हिसार, 30 मार्च (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी के मन की बात हर जन को प्रेरणा देने वाली है। खास बात यह है कि उनके
मन की बात कार्यक्रम से देशवासी अनुशासन व नियम पालन अवश्य सीखता है। डॉ. आशा खेदड़ रविवार को उकलाना विधानसभा क्षेत्र के भैणी बादशाहपुर गांव स्थित
बूथ नंबर 134 पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम
सुन रही थीं। बूथ अध्यक्ष मनोज लंबोरिया व शक्ति केन्द्र प्रमुख राजेश भांभू सहित सैंकड़ो
कार्यकर्ताओं ने यह कार्यक्रम सुना।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री
बनने के बाद मन की बात कार्यक्रम शुरू किया गया था, जो अब तक नियमित रूप से जारी है।
इस कार्यक्रम से कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि देशवासी यह बात अवश्य सीखता है कि अनुशासन
व नियम से काम करना बहुत जरूरी है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की
बात कार्यक्रम को नियमित रूप से चलाए हुए हैं और देशवासी इससे प्रेरणा ले रहे हैं।
डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम
अनेक उपलब्धियां प्राप्त नागरिकों का जिक्र किया। इसके अलावा स्वरोजगार अपनाकर मेक
इन इंडिया व मेड इन इंडिया में को साकार करने वालों की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री
ने हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं
व आम जनता को प्रेरणा लेनी चाहिए। देश की तरक्की के लिए ऐसा करना जरूरी है। उन्होंने
उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष
2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दें।
जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष
के अलावा त्रिलोक चंद सिहाग, संजय कड़वासरा, सुरजीत भगत, मेहर सिंह गोदारा, सुरेश राहड़,
सुरेश वर्मा, सत्यवान पंच, मास्टर रिसाल लंबोरिया, रामनिवास नागल, सरपंच निहाल सिंह
कस्वां, राजेश, ब्लॉक समिति मेंबर मोहनलाल जाखड़, संजय गोस्वामी व पंच सीताराम राहड़
सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर