कैथल: सड़क दुर्घटना में घायल सरपंच प्रतिनिधि की पीजीआई में मौत
ग्रामीण बोले: दुर्घटना नहीं सरपंच प्रतिनिधि की गई है हत्या
कैथल, 4 नवंबर (हि.स.)। गांव शेरगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि संदीप की हत्या का आरोप लगाकर गांव के लोगों ने शनिवार दोपहर को जींद कैथल रोड पर जाम लगा दिया। शहर के मुख्य बाईपास पर लगाए गए जाम के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने एक घंटे बाद किसी तरह समझा बूझाकर जाम खुलवाया।
गांव शेरगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि 31 वर्षीय संदीप का 1 नवंबर की रात को एक्सीडेंट हो गया था। संदीप को गंभीर घायल अवस्था में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था। जहां शनिवार सुबह संदीप की मौत हो गई। संदीप की मौत की सूचना पाकर गांव शेरगढ़ के लोग सरकारी अस्पताल के सामने जींद कैथल बाईपास जमा हो गए। जैसे ही संदीप का शव कैथल पहुंचा ग्रामीणों ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए बाईपास पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि संदीप की मौत एक्सीडेंट में नहीं बल्कि उसके साथ की गई मारपीट के कारण हुई है। मारपीट कर सरपंच की हत्या की गई है।
जाम की सूचना पाकर तुरंत डीएसपी उमेद चहल व सिविल लाइन प्रभारी अमित कुमार मौका पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने संदीप के परिजनों को आश्वासन दिया कि पूरी घटना की जांच करवाई जाएगी। अगर उनकी हत्या का शक साबित हुआ तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद दोपहर को ग्रामीण संदीप का शव लेकर गांव लौट गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव