यमुनानगर: ग्रामीण मजदूर संघ ने दिया अनिश्चितकालीन हड़ताल का अल्टीमेटम
यमुनानगर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जगाधरी के 17 सेक्टर पार्क में मंगलवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राज्य सचिव राजेश कुमार ने की।उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अक्टूबर को ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने सरकार को एक अल्टीमेटम दिया था। जिसमें मांग की थी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाए व उनकी समस्याओं पर और ध्यान दिया जाए। जिसमें 30 अक्टूबर तक का समय दिया गया था। लेकिन अभी तक सरकार ने इस पर कोई गौर नहीं की। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी जायज मांगों पर विचार कर तुंरत लागू करें। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय यह लिया गया कि अल्टीमेटम को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ 1 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मुकेश अटवाल सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार