यमुनानगर : जगाधरी के गांव पावनी में ओले गिरने से सड़क पर बिछी सफेद चादर

 


























-- गुरुवार अलसुबह से हो रही है बारिश

-- तीन दिन इसी तरह मौसम रहने की संभावना

यमुनानगर,1 फरवरी (हि.स.)। जिले के जगाधरी-सढौरा रोड पर स्थित गांव पावनी में गुरुवार दोपहर को तेज हवाओं के साथ बड़े-बड़े ओले पड़ने से कुछ ही देर में गांव की सड़क सफेद चादर में तब्दील हो गई। भारी ओलावृष्टि से ग्रामीणों को वाहन चलाने में परेशानी हुई।

गुरुवार को जगाधरी क्षेत्र के सढौरा, बिलासपुर, छछरौली सहित अन्य क्षेत्र में बारिश के साथ-साथ कई जगह ओले भी पड़े हैं। मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार का कहना है कि 3 फरवरी तक मौसम इसी तरह बदलता ही रहेगा। हल्की बारिश होने के साथ-साथ हवा की गति मध्यम रहेगी। बारिश के बाद धुंध से राहत मिलेगी और मौसम साफ रहेगा लेकिन रात के समय का तापमान गिरेगा। उन्होंने बताया कि मौसम को ध्यान में रखते हुए किसान अभी अपनी फसल में सिंचाई व स्प्रे ना करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील