सोनीपत: विकसित भारत संकल्प यात्रा का केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया शुभारंभ

 










-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का किया गया सीधा प्रसारण

सोनीपत, 30 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवार को बैंयापुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का बतौर मुुख्यातिथि शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया। संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अमृतकाल में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनायेंगे। प्रधानमंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 वर्षों को अमृतकाल की संज्ञा दी है। आजादी के सौवें वर्ष में पहुंचने के साथ ही हम विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समाज सुधार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जिसमें बदलाव अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि यहां एक महिला घूंघट में मिली जिन्होंने बताया कि यह उनके संस्कार हैं। इस पर उन्होंने राजस्थान की महिला रचना भाटिया का उदाहरण दिया जिन्होंने घूंघटप्रथा को दूर करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है।

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बदलने का काम किया है, जिससे विकसित भारत के स्वप्न को मजबूती मिली है। राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व मेंं अंत्योदय की भावना से आगे बढ़ रहे हैं, ताकि अंतिम व्यक्ति को भी विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके। गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सबका सहयोग अपेक्षित है। हमें सभी सामाजिक बुराइयों को खत्म करते हुए आगे बढऩा होगा। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने केंद्रीय मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 318 ग्राम पंचायतों में यात्रा जाएगी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगी।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। वरिष्ठ वर्ग रंगोली में मीनाक्षी, नेहा, राहुल तथा पेंटिंग में शिवानी, आयशा व साक्षी और कनिष्ठ वर्ग की पेंटिंग स्पर्धा में कशिश, जिया व वंशिका को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों से सम्मनित किया। उपायुक्त डा. मनाेज कुमार ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की संकल्प भारत की शपथ दिलाई। मौके पर ही प्रोपर्टी आईडी दी बनाकर,स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया दवाइयां नि:शुल्क रूप में वितरीत की गई। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे सभी ने मन लगाकर सुना। आईएएस अधिकारी ईशा कालिया, जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, डिप्टी सीईओ उत्तम ढ़ालिया, जसबीर दोदवा, योगेशपाल अरोड़ा, सरपंच हिमाचल सिंह, डिप्टी डीईओ जितेंद्र छिक्कारा, डा. अतर सिंह, डा. सुभाष सिसोदिया, नवीन गुलिया, सुनीता ढुल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव