सोनीपत: हरियाणा दिव्यांगजन सहशक्तिकरण संघ अध्यक्ष बने विजय खोखर

 


सोनीपत, 9 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा दिव्यांगजन सहशक्तिकरण संघ का अध्यक्ष विजय

खोखर को बनाया गया। जन विकास समिति, वाराणसी द्वारा मोहम्मद मूसा आज़मी के नेतृत्व

में प्रजापति धर्मशाला सभा, गन्नौर, सोनीपत में तीन दिवसीय एम्पावर एबिलिटी फेलोशिप

कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य हरियाणा और राजस्थान से 22 प्रतिभागियों

को आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के तहत विकलांग जन संगठनों (डीपीओ) के लिए सरकारी योजनाओं

और अधिकारों के बारे में शिक्षित करना व विकलांगों को मजबूत बनाना और उन्हें सरकार

द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में जागरूक करना है।

एक राज्य स्तरीय दिव्यांगजन

संगठन का गठन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय दिव्यांगजन संगठनों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष

और सचिव को इस कार्यशाला में बुलाया गया और जिला स्तरीय संगठन के लोग जो अलग-अलग जिलों

से आए थे, उनमें से जिला स्तरीय संगठनों के लोगों को वोटिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य सम्मानित सीटों के लिए चुना गया और उन्हें सम्मानित किया

गया। प्रमुख डीपीओ नेताओं में हरियाणा से विजय खोखर (अध्यक्ष, हरियाणा) और राजस्थान

से रेखा (अध्यक्ष, राजस्थान) शामिल थीं।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना