हिसार : नशीले पदार्थों व मोटी रकम की आवाजाही पर रहेगी पुलिस की नजर

 


विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमा पर चौकसी

हिसार, 17 अगस्त (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला पुलिस ने राजस्थान से लगती अंतरराज्यीय सीमा पर चौकसी कर दी है। इसके तहत पुलिस ने राजस्थान से लगती सीमा पर थाना सदर क्षेत्र में गांव बालसमंद-भादरा रोड पर नाकाबंदी की है। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने शनिवार को बताया कि इसके अलावा थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव मोडाखेड़ा-भादरा रोड, गांव चुली कलां-महाराणा रोड और गांव घुड़साल से झांसल रोड पर लगती सीमा पर पुलिस नाके लगाए गए है। इस दौरान वाहनों में नशीले पदार्थों की तस्करी और मोटी रकम की आवाजाही पर विशेष नजर रहेगी। ये सभी पुलिस नाके 16 अगस्त से प्रभावी है।

पुलिस अधीक्षक ने संबधित पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि नाकों पर नियुक्त सभी कर्मचारियों की ड्यूटी को नियमित रूप से चैक करेंगे व समय-समय पर औचक निरीक्षण करके चुनाव संबंधी सभी हिदायतों व आदेशों के बारे में व उनकी ड्यूटियों बारे ब्रीफ करेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा पर नियुक्त सभी नाकों पर नियुक्त कर्मचारियों व साथ लगती राज्य की सीमा पर नियुक्त नाकों के कर्मचारी आपस में समन्वय/तालमेल स्थापित करके रखेगें, आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे ताकि समय पर गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। सभी नाकों पर वॉकी-टॉकी सैट चालू हालात में हो तथा लगातार पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क बनाकर रखेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह भी सुनिश्चित हो कि अंतरराज्यीय सीमा संदिग्ध गतिविधि/संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा नाकों से गुजरने वाले सभी वाहनों को गहनता से चैक करें। अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स, नशीले पदार्थ व अन्य वस्तुएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में जब्त किए जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA