सिरसा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शस्त्र लाइसेंस धारक अपने हथियार करवाएं जमा: दीप्ति गर्ग

 


शस्त्र लाइसेंस धारक के द्वारा हथियार नहीं जमा करवाने वाले लाइसेंस धारक का लाइसेंस कैंसिल की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी दीप्ति गर्ग

सिरसा, 16 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग ने शस्त्र लाइसेंस धारकों को जल्द से जल्द अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना में जमा करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ पुलिस जिला डबवाली में आचार संहिता भी लागू हो गई है । चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंस धारक को अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाना व गन हाउस में जमा कराने के पुलिस द्वारा बार बार अपील की जा रही है।

जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश भी दिए गए कि आपके क्षेत्र में जिन जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने या गन हाउस में जमा करवाया जाना चाहिए । इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति गन हाउस में भी अपने हथियार जमा करवा सकता है परंतु हथियार जमा करवाने की रसीद को संबंधित थाने में दिखाना अनिवार्य है। चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

यदि शस्त्र लाइसेंस धारक अपना हथियार जमा नहीं करवाते हैं तो उनके शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण रोककर, लाइसेंस की कैंसिलेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने जिले की आम जनता से अपील की है कि चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करता है या किसी प्रकार का षड्यंत्र रचने की जानकारी उनके पास है तो इसकी तुरंत सूचना अपने निकटवर्ती पुलिस थाना या चौकी में दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। वही पुलिस जिला डबवाली की संपूर्ण जनता से चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग को सहयोग की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर