हिसार : दुष्कर्म पीड़िता छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म
पीड़िता व बच्चा स्वस्थ, आरोपी जेल में
हिसार, 27 सितंबर (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी की एक कालोनी में रहने तथा 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली दुष्कर्म पीड़िता 18 वर्षीय छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। नवजात शिशु और पीड़िता दोनों की हालत सामान्य बताई जा है। पीड़िता का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पीड़िता का पिता कई साल पहले रोजगार की तलाश में हांसी आया था। यहां आकर वह मेहनत मजदूरी करने लग गया और शहर की एक कालोनी में परिवार के साथ रहने लगा। जिस कॉलोनी में पीड़िता का परिवार रह रहा है, उसी कॉलोनी के एक युवक ने 9 महीने पहले पीड़िता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था।
लोक लिहाज व डर के मारे छात्रा ने इस बारे में परिजनों को कुछ नहीं बताया लेकिन दुष्कर्म किए जाने पर पीड़िता गर्भवती हो गई और जब परिजनों को इस बारे में पता चला तो उनके पैरों तले से जमीन निकल गई। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था और मामले की जांच के उपरांत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिल्हाल आरोपी जेल में है।
दुष्कर्म की घटना के कई महीनों बाद जब पीड़िता की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने अपनी मां को इस बारे में बताया। उसकी मां ने जब छात्रा को महिला चिकित्सक को दिखाया तो परिजनों को छात्रा के गर्भवती होने के बारे में पता चला कि वह गर्भवती है, यह सुनकर छात्रा के परिवार वालों के होश उड़ गए। छात्रा के गर्भवती होने की सूचना के परिजनों ने छात्रा का गर्भपात करवाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने की कोशिश की। इसके लिए न्यायालय में गुहार लगाकर गर्भपात की इजाजत मांगी गई थी लेकिन तब तक छात्रा को गर्भधारण किए काफी समय बीत चुका था। न्यायालय ने चिकित्सकों के परामर्श पर छात्रा को गर्भपात की अनुमति नहीं दी। छात्रा की जिंदगी को खतरे में ना डालकर परिवार ने उसका घर पर ही अपनी अविवाहित गर्भवती बेटी का ख्याल रखता रहा। इसके बाद दो दिन पहले गर्भवती छात्रा ने महिला चिकित्सक की देखरेख में अस्पताल में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है जहां मां और बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है। बच्चे के जन्म के बाद पीड़िता के परिवार में जहां सन्नाटा पसरा हुआ है। छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी जेल में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर