उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को गुरुग्राम आएंगे
Dec 8, 2023, 19:13 IST
गुरुग्राम, 8 दिसम्बर (हि.स.)। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार 9 दिसंबर को गुरुग्राम के सेक्टर-45 स्थित सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 के आदेश जारी किए है।
जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने आयोजन स्थल के समीप धरना-प्रदर्शन व ड्रोन, पैराग्लाइड आदि फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को ऑपरेट करने पर रोक लगा दी है। जारी आदेशों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव