हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि ने यूआई ग्रीनमेट्रिक रैंकिंग में 29वीं रैंक हासिल की

 


कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने जताया हर्ष, विश्वविद्यालय परिवार को दी

बधाई

हिसार, 27 दिसंबर (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा संस्थानों में स्थिरता प्रथाओं के विश्व के सबसे सम्मानित

वैश्विक मूल्यांकन में से एक, यूआई ग्रीनमेट्रिक विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग 2025

में सराहनीय प्रदर्शन करके एक अग्रणी हरित विश्वविद्यालय के रूप में अपनी स्थिति को

फिर से मजबूत किया है। विश्वविद्यालय ने इंडोनेशिया के जकार्ता द्वारा यूआई ग्रीनमेट्रिक

विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग 2025 में भारत में 29वीं और विश्व में 680वीं रैंक हासिल

की है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शनिवार काे विश्वविद्यालय के सभी छात्रों, शोधकर्ताओं,

संकाय सदस्यों तथा गैरशिक्षक कर्मचारियों को इस अंतररष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में उनके

महत्वपूर्ण योगदान के लिए बधाई देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटास इंडोनेशिया द्वारा शुरू

की गई यूआई ग्रीनमेट्रिक रैंकिंग विश्वभर के विश्वविद्यालयों का पर्यावरणीय स्थिरता,

संसाधन दक्षता, जलवायु कार्रवाई तथा स्थिरता-आधारित शिक्षा और अनुसंधान के प्रति प्रतिबद्धता

पर मूल्यांकन करती है। 2025 रैंकिंग में भागीदारी गुजविप्रौवि की पर्यावरण-अनुकूल कैम्पस

बनाने और वैश्विक स्थिरता लक्ष्यों में सार्थक योगदान देने की निरंतर समर्पण को दर्शाती

है।

विश्वविद्यालय की वर्षों से यूआई ग्रीनमेट्रिक रैंकिंग में लगातार उपस्थिति

संस्थागत योजना, शैक्षणिक प्रदान, अनुसंधान प्राथमिकताओं तथा कैम्पस संचालन में स्थिरता

को एकीकृत करने की दीर्घकालिक दृष्टि को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय

ने बुनियादी ढांचा एवं पर्यावरण, ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण,

परिवहन तथा शिक्षा एवं अनुसंधान जैसे प्रमुख संकेतकों में महत्वपूर्ण प्रगति प्रदर्शित

की है।

प्रो. बिश्नोई ने यह भी बताया कि यह रैंकिंग छह मापदंडों पर आधारित है, जिनमें

सेटिंग्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (एसआई), ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन (ईसी), अपशिष्ट (डब्ल्यूएस),

जल (डब्ल्यूआर), परिवहन (टीआर) तथा शिक्षा एवं अनुसंधान (ईडी) शामिल हैं। इनका कुल

स्कोर 10000 है और विश्वविद्यालय ने एसआई में 1050, ईसी में 1175, डब्ल्यूएस में

1000, डब्ल्यूआर में 762.5, टीआर में 1312.5, ईडी में 987.5 अंक प्राप्त कर कुल

6287.5 अंक हासिल किए हैं। रैंकिंग की यह 15वीं संस्करण 105 देशों के 1,745 संस्थानों

को प्रदर्शित करती है, जो संस्थान की स्थिरता प्रदर्शन का मूल्यांकन करने वाली वैश्विक

विश्वविद्यालय रैंकिंग प्रणाली है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर