हिसार : जीजेयू कुलपति के पिता का निधन
हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई के पिता राजाराम सीगङ (वैद्य जी) का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव जांडवाला बिश्नोइयान में किया गया।
अंतिम संस्कार पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें। राजाराम सीगङ अपने पीछे चार पुत्रों व तीन पुत्रियों के परिवारों में पौत्रों, पौत्रियों, नातियों, नातिनों तथा पड़ पोत्र व पड़ पौत्रियों का भरा-पूरा कुनबा छोड़ कर गए है। उनकी पहचान क्षेत्र के एक अत्यन्त प्रतिष्ठित समाजसेवी तथा वैद्य के रूप में थी। उन्होने ताउम्र निरोगी जीवन जीया तथा परिवार को उच्च संस्कार दिए। उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक बैठक 8 सितंबर तक रहेगी। पाणी ढ़ाल (खर्च) की रस्म आठ सितम्बर, रविवार को ही गांव जांडवाला बिश्नोइयान में होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर