कैथल में मंगलवार रात को भी तेज बरसात की आशंका

 


कैथल, 20 फरवरी (हि.स.)। कैथल में सोमवार देर रात तेज बरसात के साथ ओले पड़े और मंगलवार को दिन भर लोगों को ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने मंगलवार की रात को भी बारिश की संभावना व्यक्त की है। बरसात के कारण फिलहाल गेहूं व सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने कैथल में बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सोमवार रात को कैथल के बाहरी क्षेत्रों और पुंडरी में तेज बरसात हुई और पांच से सात मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई। सोमवार सुबह 8:30 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक शहर में 6.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बरसात के बाद मंगलवार सुबह के समय अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय रोहतक के मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ के मुताबिक मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश की संभावना रहेगी और कहीं कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इसके बाद 21 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, लेकिन इसके कमजोर श्रेणी के होने के कारण प्रदेश में कहीं कहीं बूंदाबांदी की संभावना रहेगी। कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉ रमेश चंद्र वर्मा ने बताया तेज बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल के साथ सब्जियों को भी नुकसान है। बारिश से गेहूं की फसलों को नुकसान नहीं है, लेकिन ओलावृष्टि से नुकसान होगा। इसके साथ ही यह बारिश व ओलावृष्टि सब्जियों की फसल के अनुकूल नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव