सोनीपत: वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता करवाया
सोनीपत, 22 मार्च (हि.स.)। हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने खरखौदा स्थित अपने कैंप कार्यालय में शुक्रवार को महिलाओं की शिकायतें सुनी। दो मामलों की प्रमुखता से सुनवाई कर एक मामले में दो पक्षों का समझौता करवाया।
शिकायतकर्ता महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा की शिकायत दी थी। एक अन्य मामला दहेज प्रताड़ना का था, जिनमें कोई फैसला नहीं हुआ और उन्हें एक अप्रैल को महिला थाना सोनीपत में पेश होने के निर्देश दिए हैं। आदर्श नगर गोहाना की एक महिला ने हरियाणा राज्य महिला आयोग शिकायत दी थी कि उसके पति और ससुराल वाले उसे शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देते हुए उसके साथ झगड़ा करते रहते हैं। महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने दोनों पक्षो से बातचीत की और उन्हें समझाया। दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता करवाने में सफलता हासिल की।
वाइस चेयरपर्सन ने महिलाओं का आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार का अन्याय चुपचाप सहन न करें। महिलाओं को हर प्रकार के शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए महिला आयोग सक्रिय रूप से कार्यरत है। महिला आयोग को किसी भी महिला के अधिकारों के हनन की सूचना मिलती है तो आयोग यथाशीघ्र प्रभावित महिला के समस्याओं को सुनने के लिए उनसे संपर्क करती है। सूचना चाहे दूरभाष के जरिये मिले या किसी समाचार पत्र में छपी खबर से मिले, महिला आयोग हमेशा महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए तेजी से कार्य करता है। हरियाणा राज्य महिला आयोग से हन्नी, एसएचओ कुण्डली देवेन्द्र, गोहाना थाना से एएसआई राजबाला सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव