हिसार: गुजवि के छह विद्यार्थियों को निजी कंपनी में मिली नौकरी

 


कुलपति व कुलसचिव ने दी चयनित विद्यार्थियों को बधाई

हिसार, 6 अप्रैल (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से शनिवार को 'यांसेफू इंक्स एंड कोटिंग प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव' (वाईआईसीपीएल) के ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई एवं कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने शनिवार को कहा कि वाईआईसीपीएल विभिन्न पैकेजिंग समाधान प्रदान करने की दिशा में वैश्विक व्यापार नेटवर्क के साथ एक अच्छी तरह से स्थापित कंपनी है और एक 'वन-पॉइंट सोलूशन' प्रदाता कंपनी है। वाईआईसीपीएल विभिन्न प्रकार के सोलवेंट बेस, वाटर-बेस व रेडिएशन क्यूरिंग इंक, कोटिंग्स उत्पादों तथा सोलवेंटलेस पदार्थों से संबंधित उत्पाद सुरक्षा व नियामक अनुपालन पर ध्यान केंद्रित करती है।

प्लेसमेंट निदेशक ने इस ड्राइव के संचालन के लिए वाईआईसीपीएल की सहायक प्रबंधक एचआर एवं एडमिन सीमा शर्मा को धन्यवाद दिया। प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार व ट्रेनिंग प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. बिजेंद्र कौशिक का भी आभार व्यक्त किया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी 2024 पासिंग आउट बैच बीटेक प्रिंटिंग के लोकेश, बीटेक पैकेजिंग के शिवांक, अमन त्यागी व तुषार कुमार हैं। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन बीटेक पैकेजिंग के अभिषेक नारायण ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव