हिसार: सार्वजनिक वाईफाई का प्रयोग जोखिम भरा, प्रयोग करने से बचें : मोहित हांडा

 


व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतना महत्वपूर्ण

हिसार, 5 फरवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने आमजन को सार्वजनिक वाईफाई के जोखिम से आगाह किया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वाईफाई व्यापक रूप से उपलब्ध है, लेकिन इसका प्रयोग करना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में हमें इसका प्रयोग करने से बचना चाहिए। यह बात उन्होंने सोमवार को लोगों को जागरुक करते हुए कही।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि सार्वजनिक वाईफाई हमें कैफे, रेस्टोरेंट, होटल, एयरपोर्ट, लाइब्रेरी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रिटेल स्टोर, स्कूल आदि में मिलते है। बहुत से लोग चलते-फिरते जुड़े रहने के लिए सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क पर निर्भर है, इसलिए खतरों को समझना और अपनी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वाईफाई उपयोग करने का सबसे बड़ा जोखिम यह कि ये असुरक्षित हो सकता है। साइबर हमले के प्रति संवेदनशील भी हो सकता है। धोखेबाज इसका उपयोग आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराने या आपकी जानकारी के बिना आपके मोबाइल, कंप्यूटर पर दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए कर सकते है। इससे वे आपके उपकरण से निजी जानकारियां चुरा कर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

सार्वजनिक वाईफाई का प्रयोग आपके डाटा और निजता दोनों को खतरे में डालता है जिससे आपका उपकरण और निजी जानकारी हैक की जा सकती है। इसलिए सार्वजनिक वाईफाई का प्रयोग करने से बचें। किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से पीड़ित होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, साइबर क्राइम पोर्टल और नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें ताकि इससे बचा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव