फतेहाबाद: दुकानदार बेचता था गांजा, पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा
फतेहाबाद, 4 जनवरी (हि.स.)। टोहाना में गांजा बेचते एक दुकानदार को पुलिस टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद यूनिट की टीम एएसआई जसबीर सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर गश्त पर थी।
जैसे ही टीम सैन चौक, कुलां रोड, टोहाना पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि लखन उर्फ लखा निवासी इंदिरा कालोनी टोहाना जिसकी अम्बेडकर चौक, टोहाना पर कन्फेक्शनरी की दुकान है, अपनी दुकान में गांजा बेचने का काम करता है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि दुकान के गेट पर एक युवक खड़ा था। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और दुकान में जाकर काउंटर पर रखे एक लिफाफे को काउंटर के नीचे छिपाने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम लखन उर्फ लखा बताया। पुलिस ने जब दुकान की तलाशी ली तो लिफाफे में से 240 ग्राम गांजा बरामद किया। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना शहर टोहाना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव