जींद: दिल्ली से नशीली गोलियां लाकर सप्लाई करने वाला गोलियों के साथ एक काबू
जींद, 27 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे रोड पर सीआईए स्टाफ ने एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 648 ग्राम नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं। शहर थाना पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़ा गया सप्लायर दिल्ली से नशीली गोलियां लाकर शहर में सप्लाई करता था।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि हकीकत नगर निवासी दीपक दिल्ली से प्रतिबंधित गोलियां लाकर शहर में सप्लाई करता है। जो दिल्ली से नशीली गोलियां लेकर अपने घर जाएगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे रोड के राधा कृष्णा मदिर के पास रेलवे जंक्शन की तरफ से आने वाले लोगों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद एक युवक रेलवे जंक्शन की तरफ से आता दिखाई दिया। जो पुलिस गाड़ी को देख कर वापस जाने लगा। पुलिसकर्मियों ने युवक को काबू कर लिया। पुलिसकर्मियों ने युवक के हाथ में लिए पॉलीथिन की तलाशी ली तो उसमें प्रतिबंधित नशीली गोलियों के 108 पत्ते मिले। जिनमें 864 कैप्सूल थे। जिसका वजन 648 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान हकीकत नगर निवासी दीपक के रूप में हुई। शनिवार को सीआईए स्टाफ प्रभारी मुनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने दीपक के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार//संजीव