हिसार : गुजवि में गैर शिक्षक पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 व 13 को : बिश्नोई
हिसार, 1 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विभिन्न गैर शिक्षक पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 06 अक्टूबर व 13 अक्टूबर को होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने परीक्षा शैडयूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को बताया कि विज्ञप्ति संख्या 26/2024 के अंतर्गत विज्ञापित सुरक्षा अधिकारी के पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 06 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि 21/2024 के अंतर्गत विज्ञापित सहायक निदेशक (दूरवर्ती शिक्षा) के पद के लिए लिखित परीक्षा 06 अक्टूबर को दोपहर बाद दो बजे से सायं चार बजे तक होगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in से 04 अक्टूबर को दोपहर बाद दो बजे से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि इसके अतिरिक्त 31/2024 के अंतर्गत विज्ञापित पुस्तकालय सहायक के पदों लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक होगा। इसके अलावा 22/2024 के अंतर्गत विज्ञापित सहायक कार्यशाला अधीक्षक के पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से 02:30 बजे तक होगा तथा विज्ञप्ति संख्या 20/2023 के अंतर्गत विज्ञापित लिपिक के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर को सायं चार बजे से पांच बजे तक होगा। इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in से 10 अक्टूबर 2024 को दोपहर दो बजे से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इन परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर