फतेहाबाद: बहन के रिश्ते से नाखुश युवक ने होने वाले जीजा को मारी गोली

 


फतेहाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। अपनी बहन के रिश्ते से नाखुश युवक द्वारा गांव बड़ोपल में अपने होने वाले जीजा को गोली मारने का समाचार है। गोली लगने से घायल युवक को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस बारे में मंगलवार को पुलिस को दी शिकायत में गांव बड़ोपल, ढाणी धारनियां रोड निवासी मोहित ने कहा है कि उसकी गांव बड़ोपल में डीजे की दुकान है। उसका गांव काजल हेड़ी निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और दोनों के परिवार इससे सहमत थे। इसी सप्ताह उनकी सगाई पक्की होनी थी।

मोहित ने बताया कि गत दिवस उसके होने वाले साले विपुल का उसके पास फोन आया और उसने कहा कि उसके साथ रिश्ते के बारे में बात करनी है। जब उसने युवती से बात की तो उसने विपुल से मिलने से मना कर दिया। अगले दिन सुबह विपुल ने फिर फोन कर मिलने को कहा, इस पर उसने कहा कि वह अभी डीजे लेकर गया है, आकर उससे मिलता है। रात को उसने विपुल को अपनी डीजे की दुकान पर बुलाया।

कुछ देर बाद विपुल मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसकी दुकान पर आया और उससे कहा कि उसे यह रिश्ता पसंद नहीं है। इस पर मोहित ने कहा कि जब सभी सहमत होंगे, तभी वह शादी करेगा। इसके बाद गुस्साए विपुल ने उसे व अपनी बहन को मारने की बात कही और देसी कट्टा निकालकर जान से मारने की नीयत से उसकी कनपटी पर गोली चला दी।

मोहित ने बताया कि गोली उसकी बाई आंख के नीचे लगी। इसके बाद विपुल मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया। बाद में उसे उपचार के लिए बड़ोपल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे हिसार के निजी अस्पताल में ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है। मोहित ने आरोप लगाया कि अपनी बहन के रिश्ते से नाखुश होकर विपुल ने उस पर फायर किया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या का प्रयास करने व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन