फतेहाबाद: डी-प्लान के तहत फतेहाबाद जिले में 12 करोड़ 44 लाख के होंगे काम
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में विकास कार्यों को मिली मंजूरी
फतेहाबाद, 1 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान, आयुष एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्वक करवाना सुनिश्चित किया जाए। सभी काम एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए समान रूप से सभी क्षेत्रों में किए जाए। कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास एवं निगरानी समिति (डी प्लान) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि जिला में डी प्लान के तहत वर्ष 2024-25 में कुल 14 करोड़ 86 लाख 32 हजार रुपये के काम करवाए जाएंगे, जिनमें से सामान्य वर्ग के 8 करोड़ 91 लाख 79 हजार रुपये तथा अनुसूचित वर्ग के लिए 5 करोड़ 94 लाख 53 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। उक्त राशि में से वित्त वर्ष 2023-24 के स्वीकृत कार्यों के लंबित बिलों की देनदारी में दो करोड़ 41 लाख 71 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस राशि के भुगतान के बाद जिला में कुल 12 करोड़ 44 लाख 60 हजार रुपये के नये विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिला योजना के तहत जिला के 7 खंड भट्टू कलां, भूना, फतेहाबाद, जाखल, नागपुर, रतिया, टोहाना के लिए कुल 9 करोड़ 67 लाख 56 हजार रुपये विकास कार्यों पर खर्च होंगे, जिसमें से सामान्य वर्ग के लिए 5 करोड़ 81 लाख 96 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति वर्ग क्षेत्र में 3 करोड़ 85 लाख 59 हजार रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे।
भट्टू खंड में कुल एक करोड़ 30 लाख 45 हजार रुपये के विकास कार्य करवाए जाने है। जिला योजना के तहत नगरपरिषद और नगरपालिका क्षेत्रों में भी विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। भूना नगरपालिका के लिए कुल 39 लाख 17 हजार रुपये, नगरपरिषद फतेहाबाद में कुल 97 लाख 84 हजार रुपये, जाखल नगरपालिका के लिए 10 लाख 85 हजार रुपये, रतिया नगरपालिका के लिए 47 लाख 38 हजार रुपये, नप टोहाना के 81 लाख 80 हजार रुपये विकास कार्य के लिए मंजूर किए गए। इस अवसर पर विधायक दुड़ाराम, लक्ष्मण नापा, देवेंद्र सिंह बबली, उपायुक्त राहुल नरवाल, एडीसी राहुल मोदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव