हिसार : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत, तीन घायल

 




ढ़िगावा में दोस्त की शादी से लौट रहे बिजली विभाग के कर्मी

हिसार, 9 फरवरी (हि.स.)। जिले के गांव मंगाली-हरिकोट के बीच गुरुवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में कार सवार बिजली निगम के जेई सहित तीन बिजली कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि बिजली निगम के कर्मचारी और ‎अधिकारी गुरुवार देर रात भिवानी के ढिगावा में ‎दोस्त विकास की शादी से हिसार‎ लौट रहे थे। जैसे ही वे हरिकोट से ‎मंगाली की ओर मोड़ पर पहुंचे तभी उनकी कार ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा‎ टकराई। हादसे में निगम के जेई रेवाड़ी निवासी व बिजली विभाग के जेई भुवनेश ‎सांगवान, किनाला निवासी एलडीसी ‎मंदीप और किरढ़ान निवासी जेएसई राजेश की मौत हो गई। इसके अलावा कार सवार फतेहाबाद के भोजराज निवासी जेएसई ‎संदीप, जींद निवासी अमन और हिसार के‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎ मॉडल टाउन निवासी डाटा ‎एंट्री ऑपरेटर रविंद्र गंभीर रूप से‎ घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि गश्त के दाैरान मंगाली पुलिस चौकी इंचार्ज ‎कृष्ण, एसआई सुखबीर व चालक ‎हवासिंह ने एक गाड़ी को ‎पेड़ से टकराए देखा। इसके बाद उन्होंने हादसे के शिकार लोगों को उपचार के लिए के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया जबकि‎ तीन का उपचार चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुनील