जींद: जाली हस्ताक्षर कर पासपोर्ट बनवाया और पहुंच गया विदेश, सवा साल बाद खुलासा
जींद, 23 नवंबर (हि.स.)। फर्जी कागजातों का सहारा ले जाली पासपोर्ट बनवाने पर उचाना थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी, जाली कागजातों का सहारा लेने, अमानत में ख्यानत सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जाली पासपोर्ट बनवाने वाला युवक सवा साल से विदेश में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
काब्रछा निवासी दिनेश कुमार ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है और 12वीं पास है। उसने विदेश में घूमने के लिए पासपोर्ट अप्लाई किया था। 9 फरवरी 2023 को उसे पासपोर्ट कार्यालय जयपुर द्वारा बुलाया गया था। जब वह वहां पहुंचा और उसके कागजातों की जांच हुई तो उसे बताया कि उसके नाम से पहले ही पासपोर्ट बना हुआ है। जबकि उसने पहले कभी पासपोर्ट बनवाया ही नही था।
दिनेश ने बताया कि जब उसे कंप्यूटर में पासपोर्ट पर लगी फोटो को दिखाया गया तो वह उसके ताऊ के बेटे प्रदीप की थी। जबकि पासपोर्ट उसके नाम से बना हुआ था। उनका घर इकट्ठा होने के कारण प्रदीप ने उसके दस्तावेजों का प्रयोग कर अपनी फोटो लगवा कर पासपोर्ट बनवा लिया और वह इस पासपोर्ट पर लगभग सवा साल पहले ही विदेश गया हुआ है। इस बारे में परिवारिक स्तर पर बातचीत भी की गई लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिस गया। प्रदीप ने उसके दस्तावेज घर से ले जाकर उसके दस्तावेजों पर अपनी फोटो लगा उसके जाली हस्ताक्षर करके पासपोर्ट जारी करवाया है। जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि जाली कागजातों के आधार पर फर्जी पासपोर्ट बनवाने की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव