गुरुग्राम-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, चाचा-भतीजा की मौत

 


गुरुग्राम, 3 जून (हि.स.)। गुरुग्राम-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को एक बाइक के डिवाइडर से टकराकर जाने से बाइकसवार चाचा भतीजे की मौत हो गई।

सोमवार को दो युवक रिश्ते में चाचा-भतीजा थे, बाइक से अपने दोस्तों से मिलने सोहना गए थे। वे रास्ता भटककर गुरुग्राम-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चढ़ गए थे। सोहना खंड के गांव दोहला के पास जैसे ही वे दोहला गांव के पास पहुंचे तो उनकी बाइक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि उनकी बाइक काफी तेज थी और डिवाइडर से टकराने के बाद दोनों बाइक के साथ काफी दूर तक घिसटते चले गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने उनके शवों को सड़क से एक तरफ रखा और पुलिस को सूचना दी। सोहना थाना प्रभारी जगजीत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। युवकों की पहचान अशोक (40) व उसका भतीजा सुजीत (16) के रूप में हुई है। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वे दोनों गुरुग्राम में खाना बनाने का काम करते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/सुनील