राज्य कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता उमेश का स्कूल में स्वागत

 


सोनीपत, 5 जून (हि.स.)। हिसार के उमरा में आयोजित हरियाणा राज्य कुश्ती चैम्पियनशिप में 80 किग्रा भारवर्ग, ग्रीको रोमन स्टाइल में स्वर्ण पदक जीतने वाले उमेश कुमार का बुधवार को प्रताप स्कूल खरखौदा में स्वागत किया गया। स्वर्ण पदक जीतने पर उमेश का चयन 7 जून को होने वाले नेशनल रैसलिंग ट्रायल के लिए भी हो गया है। इस ट्रायल में विजेता पहलवान का चयन एशियन कैडेट रैसलिंग चैम्पियनशिप के लिए होगा। यह जानकारी ने द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने दी।

विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती कोच प्रदीप, संदीप व अनिकेत ने उमेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। इस मौके पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि उमेश एक बेहतरीन पहलवान है। इससे पहले भी उमेश कई बार पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उमेश नेशनल रैसलिंग ट्रायल में भी जीतकर एशियन कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र//सुनील