जींद : बाइक सवार की जेब से 42 हजार रुपये की नगदी की चोरी

 


जींद, 4 अप्रैल (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने गांव डूमरखां कलां से दो युवकों द्वारा लिफ्ट ले बाइक सवार की जेब से 42 हजार रुपये की नगदी को चोरी करने पर पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर गुरुवार को चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव हसनपुर निवासी कप्तान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बाइक पर सवार होकर गांव बडनपुर जा रहा था। डूमरखां कलां बस अड्डे पर दो युवकों ने उसके बाइक पर गांव झील के लिए लिफ्ट ले ली। दोनो युवकों की वह उनके गंतव्य पर छोड़ आगे चले गए। जब उसने अपनी जेब को संभाला तो उसमे से 42 हजार रुपये की नगदी गायब थी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने कप्तान की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव